Bharat Vritant

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि भगोड़े बिजनेसमैन विजया माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी भारत आ रहे हैं और यहां उन्हें कानून का सामना करना पड़ेगा. सरकार ब्रिटेन से माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर कार्रवाई कर रही है, जबकि चोकसी एंटीगुआ में है. बता दें कि नीरव मोदी और चोकसी पंजाब नेशनल बैंक में 14,500 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी के आरोपी हैं. वहीं विजय माल्या पर बैंकों के 9,000 करोड़ रुपए लोन डिफॉल्ट का आरोप है. सीतारमण ने राज्यसभा में बीमा संशोधन बिल पर बहस का जवाब देते हुए कहा कि विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी कानून का सामना करने के लिए भारत वापस आ रहे हैं. बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े 9,000 करोड़ रुपए के बैंक लोन डिफॉल्ट मामले में आरोपी माल्या मार्च 2016 से ब्रिटेन में हैं.

पिछले महीने पीएनबी बैंक घोटाले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के लंदन कोर्ट से प्रत्‍यर्पण का रास्‍ता साफ हो गया. इसके लिए लंदन की कोर्ट ने आदेश जारी कर दिया. सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक में धोखाधड़ी करने के बाद नीरव मोदी और उसके मामा चोकसी देश छोड़कर भाग गए थे. पीएनबी में मोदी पर 2 अरब डॉलर (लगभग 14,500 करोड़ रुपए) की धोखाधड़ी करने का आरोप है.

बीमा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश सीमा को मौजूदा 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी करने के बिल को राज्यसभा ने गुरुवार को मंजूरी दे दी. बीमा (संशोधन) विधेयक, 2021 पर बहस का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि विदेशी निवेश आने से देश में इंश्योरेंस की पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी. बिल के अनुसार, बोर्ड में डायरेक्टर्स की मेजोरिटी और प्रमुख मैनेजमेंट व्यक्ति रेजिडेंट भारतीय होंगे. इनमें से कम से कम 50 फीसदी डायरेक्टर्स इंडिपेंडेंट डायरेक्ट होते हैं. 2015 में जब सरकार ने इंश्योरेंस सेक्टर में एफडीआई कैप को 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी किया था.