15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू होने जा रहे है और नवरात्रों में श्रद्धालु व्रत रखते है। व्रत में कुट्टू के आटे व समाकिया का सेवन करते हैं, लेकिन पिछले नवरात्रों में सोनीपत की जनता मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से बीमार पड़ गई थी और जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की थी लेकिन अबकी बार पहले से ही सोनीपत फूड सेफ्टी विभाग सतर्क नजर आ रहा है और सोनीपत के कई इलाकों में कुट्टू के आटा व समाकिया को बेचने वालों के सैंपल भरे। जिसके बाद जांच के लिए पंचकुला लैब में भेज दिया गया। 

  • वहीं फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी डॉक्टर जोगेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले नवरात्रों की तरह कोई बीमार ना पड़े।
  • इसको देखते हुए कुट्टू का आटा व समाकिया बेचने वाले दुकानदारों के यहां छापेमारी की है और यहां से कुट्टू के आटा व समाकिया के सैंपल भरे हैं और सभी को मिलावटी सामान ना बेचने की हिदायत दी गई है।