वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया। निर्मला सीतारमण का यह तीसरा बजट देश की अर्थव्यवस्था के लिहाज से बेहद अहम है। बजट भाषण के बाद बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी दर्ज की गई। मोदी सरकार के अब तक के नौ बजट में पहली बार सेंसेक्स में इतनी तेजी आई है। मालूम हो कि बजट के दिन यह सेंसेक्स में 24 सालों की सबसे बड़ी उछाल है। बीएसई का इंडेक्स पांच फीसदी ऊपर बंद हुआ है। फिक्की के अध्यक्ष उदय शंकर ने कहा है कि बुरी तरह प्रभावित अर्थव्यवस्था के बावजूद सरकार ने किसी भी तरह के नए टैक्स का एलान नहीं किया। यह दर्शाता है कि सरकार ने बजट में सभी सेक्टर्स का ख्याल रखा है। हालांकि, बजट में नए सेस की बात कही गई है। आज दिनभर इंडसइंड बैंक के शेयर में जोरदार तेजी दर्ज की गई। यह 15.14 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एसबीआई और एल एंड टी के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। गिरावट वाले शेयरों की बात करें, तो आज यूपीएल के शेयर में सबसे अधिक यानी 4.43 फीसदी की गिरावट आई। इसके बाद डॉक्टर रेड्डी, सिप्ला, टेक महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर रहे। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुआ। इनमें बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, रियल्टी, मेटल, एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, आईटी और मीडिया शामिल हैं। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2314.84 अंक यानी पांच फीसदी की तेजी के साथ 48600 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 646.60 अंक (4.74 फीसदी) की बढ़त के साथ 14281.20 के स्तर पर बंद हुआ। मौजूदा समय में इंडसइंड बैंक में सबसे अधिक, 15 फीसदी की तेजी आई। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एसबीआई और एल एंड टी के शेयरों में बढ़त देखी गई। वहीं यूपीएल, डॉक्टर रेड्डी, स्प्ला, टेक महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। केंद्रीय बजट से शेयर बाजार में जोरदार उछाल आया है। निवेशक काफी उत्साहित हुए हैं। सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में आए उछाल से इस दौरान उनको 5.2 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 191.32 लाख करोड़ रुपये हो गया है। दोपहर 2.34 बजे सेंसेक्स में 2100 अंकों से ज्यादा का उछाल आया। यह 2169 अंक (4.69 फीसदी) ऊपर 48455.57 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई 606 अंकों की तेजी के साथ 14240.60 के स्तर पर था। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें, तो फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनमें बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, रियल्टी, मेटल, एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, आईटी और मीडिया शामिल हैं। बजट पेश होने में अब कुछ ही देर है। निवेशकों की निगाहें भी बजट पर टिकी हैं। सुबह 10.50 बजे सेंसेक्स 508.04 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 46793.81 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी में भी बहार आई और यह 1.01 फीसदी ऊपर 13772.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में रिकॉर्ड तोड़ उछाल जारी है। सेंसेक्स में 1800 से ज्यादा अंकों की तेजी आई और यह 48,172.85 के स्तर पर है।