Bharat Vritant

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से मुलाकात की। गुरुवार को वे रईसी के शपथ समारोह में शामिल हुए थे। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रिश्तों व क्षेत्रीय मामलों पर चर्चा की। मुलाकात के बाद विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘हम रईसी की टीम के साथ काम करने के इच्छुक हैं।’ रईसी से भारतीय विदेश मंत्री की एक माह में दूसरी मुलाकात है। ताजा मुलाकात रईसी द्वारा राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के दूसरे दिन हुई। इससे पूर्व जयशंकर ने रूस जाते वक्त कुछ देर के लिए तेहरान में रुककर 7 जुलाई को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रईसी से मुलाकात की थी। शुक्रवार को मुलाकात के बाद जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, ” राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के पदभार ग्रहण करने के बाद उनसे मुलाकात गर्मजोशी पूर्ण रही। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और से निजी तौर पर शुभकामनएं प्रोषित की।”