Bharat Vritant

अगर आपका पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है. India Post Payment Banks ने अब निकासी, जमा करने और AEPS (आधार आधारित पेमेंट सिस्टम) पर चार्ज लगाने का फैसला किया है. नया नियम 1 अप्रैल 2021 से लागू किया जाएगा. अगर आपका बेसिक सेविंग अकाउंट है तो हर महीने चार बार निकासी फ्री है. उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर मिनिमम 25 रुपए या वैल्यू का 0.50 फीसदी चार्ज के रूप में कटेगा.

Basic Saving Accounts में जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. पोस्ट ऑफिस के साथ अगर सेविंग्स (बेसिक सेविंग अकाउंट छोड़कर) या करंट अकाउंट है तो एक महीने में 25000 हजार तक निकासी फ्री है. लिमिट क्रॉस करने के बाद वैल्यू का 0.50 फीसदी या कम से कम 25 रुपए हर ट्रांजैक्शन पर चुकाने होंगे. ऐसे अकाउंट में अगर जमा करने जाते हैं तो इसकी भी लिमिट है. हर महीने 10 हजार रुपए तक फ्री में जमा किया जा सकता है. उससे ज्यादा जमा करने पर वैल्यू का 0.50 फीसदी या कम से कम 25 रुपए हर ट्रांजैक्शन पर चुकाने होंगे.

इसके अलावा मिनी स्टेटमेंट निकालने का चार्ज 5 रुपए है. फ्री लिमिट के बाद फंड ट्रांसफर करने पर ट्रांसफर चार्ज ट्रांजैक्शन अमाउंट का 1 फीसदी, मैक्सिमम 20 रुपए मिनिमम 1 रुपए , होगा. ऊपर के जितने चार्ज बताए गए हैं उसमें जीएसटी शामिल नहीं है. यह अलग से लगता है. इंडिया पोस्ट की तरफ से 1 मार्च को यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ग्राहकों को इसकी सूचना मैसेज के जरिए दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *