Bharat Vritant

लाल किले पर 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसको लेकर शुक्रवार को फूल ड्रेस रिहर्सल की गई। जिस वजह से पुरानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। इसके अलावा सुबह 10 बजे तक कई रास्तों को दिल्ली पुलिस ने बंद करके रखा। कुछ रूट पर डायवर्जन किया गया है , ताकि लोगो को दिक्कत ना हो। इस साल 26 जनवरी को बहुत से उपद्रवी लालकिले पर पहुंच गए थे और वह पर जमकर हिंसा की। जिस वजह से लालकिले के पास कन्टेनरो की दीवार बना दी गई है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक लाल किला, जमा मस्जिद और दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जाने वाली बसों के रूट को बदला गया है। साथ ही कुछ सड़को को सुबह 4 बजे से 10 बजे तक बंद रखा गया। जिसमे नेताजी सुभाष मार्ग, लेथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और इसके लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, रिंग रोड राजघाट से आईएसबीटी, और आउटर रिंग रोड आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर वाली सड़क शामिल है।

वही, दूसरी तरफ दिल्ली मेट्रो ने कहा है की स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र उन्होंने भी सुरक्षा बढ़ा दी है। जिसके चलते 14 अगस्त सुबह 6 बजे सभी मेट्रो स्टेशनो की पार्किंग को बंद कर दिया जायेगा और ये 15 अगस्त को जब सारा कार्यक्रम खत्म हो जायेगा, तो दोपहर 2 बजे के बाद सभी पार्किंग को खोल दिया जाएगा।

रेलवे स्टेशन, अस्पताल जैसी जरुरी चीजों को बंद नहीं किया जा सकता। लालकिले के आसपास के सभी रस्ते बंद है लेकिन अस्पताल और रेलवे स्टेशन जाने के वैकल्पिक मार्गो को खोला गया है, ताकि लोगो को दिक्कत ना हो। इसके अलावा जिन रास्तो पर प्रतिबंध लगाया गया है, वह पर सिर्फ लेवल लगे वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है।