बजट के दिन केंद्र सरकार आपको सस्ते में सोना खरीदने का मौका दे रही है. सरकार की सॉवरेन गोल्ड स्कीम एक बार फिर निवेशकों के लिए ओपन हो गई है. इस स्कीम में आप 1 फरवरी से 5 फरवरी 2021 तक निवेश कर सकते हैं. इसमें सरकार बाजार से कम रेट्स पर गोल्ड खरीदने का मौका देती है. भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बार गोल्ड सब्सक्रिप्शन की कीमत 4,912 रुपये प्रति ग्राम तय की है. यह सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 सीरीज का ग्यारहवां मौका है. इन बॉन्डों की सेटलमेंट डेट 9 फरवरी 2021 तक की गई है.
निवेशक ये बॉन्ड ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), चुनिंदा डाकघरों और एनएसई व बीएसई जैसे स्टॉक एक्सचेंज से आप इसकी खरीदारी कर सकते हैं.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्तीय वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 400 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है. इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं. बॉन्ड को ट्रस्टी व्यक्तियों, एचयूएफ, ट्रस्ट, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थानों को बिक्री के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा.
गोल्ड बॉन्ड खरीदने के फायदे-
गोल्ड बॉन्ड पर सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
निवेशकों को कम से कम 1 ग्राम का बॉन्ड खरीदने की भी सुविधा मिलती है.
निवेशकों को गोल्ड बॉन्ड के बदले लोन लेने की भी सुविधा है.
पूंजी और ब्याज दोनों की सरकारी (सॉवरेन) गारंटी मिलती है.
इंडिविजुअल को लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स नहीं देना होगा.
कर्ज लेने के लिए गोल्ड बॉन्ड का इस्तेमाल कोलेट्रल के रूप में किया जा सकता है.
इसके अलावा गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने पर टीडीएस भी नहीं कटता है.