BHARAT VRITANT

Haryana News प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे अंबाला के एक परिवार की कार का बच्चों की स्कूल वैन से टक्कर हो गई। यह हादसा बुधवार सुबह गाजियाबाद-कानपुर हाईवे पर उज्जैना के बहादुरपुर गांव के पास हुआ। दुर्घटना में अंबाला छावनी स्थित निशांत बाग निवासी 40 वर्षीय सुमित, उनकी पत्नी 38 वर्षीय प्रियंका और 18 वर्षीय बेटी परिणीति गंभीर रूप से घायल हो गए।

ड्राइवर भी हुआ घायल– Haryana News

हादसे में ड्राइवर, दीना की मंडी निवासी अनुराग को भी मामूली चोटें आई हैं। प्रियंका और परिणीति को इलाज के लिए कानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिवार के अन्य सदस्य अंबाला से कानपुर पहुंच गए।

गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती– Haryana News

घायल सुमित ने बताया कि वे पहली बार महाकुंभ स्नान के लिए 12 फरवरी की रात अंबाला से निकले थे, लेकिन सफर के दौरान यह हादसा हो गया। इस दुर्घटना में परिणीति के पेट में गंभीर चोट आई है, जिससे उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

स्कूली वैन के बच्चे भी घायल– Haryana News

इस दुर्घटना में स्कूली बच्चों से भरी एक मैजिक वैन भी चपेट में आ गई, जिसमें नौ बच्चे घायल हो गए। हादसे के वक्त वैन बच्चे लेकर स्कूल जा रही थी, जो दुर्घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित है। कुल मिलाकर इस हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं।