HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर। बैंक के ग्राहकों को डिजिटल कामकाज में आ रही दिक्कतों पर रिजर्व बैंक ने लगाई फटकार। RBI ने बैंक को आदेश दिया है कि वो अपने प्रस्तावित डिजिटल प्रस्तावों पर काम करना रोक दे।
RBI ने HDFC बैंक पर नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी है। RBI ने बैंक से कहा है कि वो प्रोग्राम Digital 2.0 के तहत डिजिटल बिजनेस एक्टिविटीज को रोक दें, साथ ही प्रस्तावित बिजनेस IT एप्लीकेशन को भी रोक दिया जाए।
बीते दो सालों के दौरान HDFC बैंक की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और पेमेंट यूटिलिटी को लेकर कई मामले सामने आए हैं। इसमें 21 नवंबर 2020 को बिजली कटौती की वजह से प्राइमरी डाटा सेंटर में इंटरनेट बैंकिंग और पेमेंट सिस्टम की समस्या भी शामिल है।