BHARAT VRITANT

केंद्र सरकार की ओर से आम जनता को गैस सिलेंडर की कीमतों पर राहत देने के लिए सब्सिडी की सुविधा मुहैया कराई जाती है. एलपीजी की सब्सिडी अलग-अलग राज्यों में अलग निर्धारित है. वहीं, जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपए से ज्यादा है उनको इस सुविधा से बाहर रखा गया है. लेकिन क्या फरवरी महीने में आपको सब्सिडी मिली है या नहीं. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें इंडेन गैस का ऑनलाइन स्टेटस

  • सबसे पहले आपको इंडेन गैस की आधिकारिक वेबसाइट https://bit.ly/3rU6Lol पर विजिट करना होगा.
  • आपके सामने सिलेंडर की एक इमेज बनी हुई दिखेगी. इसमें क्लिक करने पर कंपलेंट बॉक्‍स ओपन होगा, उसमें सब्सिडी स्टेटस लिखकर प्रोसीड बटन दबाना होगा.
  • अब सब्सिडी रिलेटेड के बटन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपके सामने सब केटेगरी मे कुछ नए ऑप्शन आएगे, यहां आपको सब्सिडी नॉट रिसीवड पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है.
  • मोबाइल नंबर लिंक नही है तो आईडी का एक ऑप्शन होगा वहां अपनी गैस कनेक्शन की आईडी एंटर करें.
  • इसके बाद वेरिफाई करके आपको सब्मिट कर देना है.

अब आपके सामने सब्सिडी से जुड़ी पूरी जानकारी सामने आ जाएगी. कितनी सब्सिडी आपको मिली है और कितनी भेजी जा रही है. इसके अलावा आप कस्टमर केयर से भी बात करके अपनी सब्सिडी के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. इंडेन कंपनी का कस्टमर केयर नंबर 1800-233-3555 है. यहां भी आपसे मोबाइल नंबर या कस्टमर ID मांगी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *