BHARAT VRITANT

बिहार के मुखयमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली दौरे पर आ सकते हैं। तीन दिन के दौरे में वह विपक्ष के नेताओ से मुलाकात करेंगे। जिसमे वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार जैसे विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इससे पहले बिहार में जदयू की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस दौरान ही नीतीश कुमार ने दिल्ली की ओर बढ़ने का बड़ा इशारा दिया था।

एनडीए से अलग होने के बाद से नीतीश लगातार विपक्षी एकता की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही वह विपक्ष के नेताओं से बातचीत भी कर रहे हैं। दिल्ली दौरे से पहले उनकी मुलाकात तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव हो चुकी है। केसीआर भी विपक्ष को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव जैसे नेताओं से मिल चुके हैं।

दूसरी और  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भी केसीआर, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं से मुलाकात कर चुकी हैं। इन सब नेताओं के बीच दो समानताएं है। पहला यह कि ये सभी लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देना चाहते हैं। दूसरा यह कि ये सभी कांग्रेस की चुनाव निती को लेकर उल्जन में है।