भारत और बांग्लादेश के विदेश सचिवों ने शुक्रवार को द्विपक्षीय समझौतों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य रूप से रक्षा-सुरक्षा, सीमा प्रबंधन, व्यापार, कनेक्टिविटी, ऊर्जा एवं सहयोग के क्षेत्र में हुए विकास पर चर्चा हुई। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मार्च में होने वाली ढाका यात्रा को लेकर भी चर्चा हुई। बांग्लादेश के विदेश साचिव मसूद बिन मोमेन बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि मोमेन ने विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच सहयोग एवं लोगों से लोगों के बीच संबंधों को गति देने पर सहमति जताई।
कोरोना महामारी के दौरान सहयोग, संसाधनों के आदान प्रदान समेत साझेदारी विकसित करने, ऊर्जा, बिजली व जल संसाधनों के आदान प्रदान को लेकर भी चर्चा हुई। दोनों देशों के बीच कूटनीति समझौतों की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ढाका यात्रा की तैयारियों पर भी दोनों सचिवों के बीच गहन चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय के मुताबिक दोनों देश आने वाली पीढ़ियों के लिए आपसी सहयोग और रिश्तों को और मजबूत करने के लिए सहमत हुए हैं। इसके लिए मार्च से पहले दोनों देशों के बीच गृह एवं वाणिज्य सचिव स्तर की वार्ता आयोजित करने पर भी सहमति बनी है।