नेपाल में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को इस पड़ोसी मुल्क में 25 स्वास्थ्य पोस्टों के पुनर्निर्माण के लिए चार एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसके लिए भारत 33.40 करोड़ रुपये (530 बिलियन नेपाली करेंसी) खर्च करेगा। भारतीय दूतावास से जारी एक बयान में कहा गया कि दूतावास के डेवलपमेंट पार्टनरशिप एंड रिकंस्ट्रक्शन विंग के प्रमुख और नेपाल के नेशनल रिकंस्ट्रक्शन अथॉरिटी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए। 25 स्वास्थ्य पोस्ट में से 12 धाडिंग जिले और 13 सिंधुपालचौक जिले में स्थित हैं। ये स्वास्थ्य पोस्टों को 2015 में आए भीषण भूकंप में काफी नुकसान पहुंचा था। भारत की मदद से इनका पुनर्निर्माण होगा। इस अवसर पर चार कांट्रेक्ट करार भी हुए और इसके लिए ठेकेदारों तथा सीएलपीआईयू बिल्डिंग के बीच करार हुआ।