Bharat Vritant

नेपाल में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को इस पड़ोसी मुल्क में 25 स्वास्थ्य पोस्टों के पुनर्निर्माण के लिए चार एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसके लिए भारत 33.40 करोड़ रुपये (530 बिलियन नेपाली करेंसी) खर्च करेगा। भारतीय दूतावास से जारी एक बयान में कहा गया कि दूतावास के डेवलपमेंट पार्टनरशिप एंड रिकंस्ट्रक्शन विंग के प्रमुख और नेपाल के नेशनल रिकंस्ट्रक्शन अथॉरिटी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए। 25 स्वास्थ्य पोस्ट में से 12 धाडिंग जिले और 13 सिंधुपालचौक जिले में स्थित हैं। ये स्वास्थ्य पोस्टों को 2015 में आए भीषण भूकंप में काफी नुकसान पहुंचा था। भारत की मदद से इनका पुनर्निर्माण होगा। इस अवसर पर चार कांट्रेक्ट करार भी हुए और इसके लिए ठेकेदारों तथा सीएलपीआईयू बिल्डिंग के बीच करार हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *