विदेश मंत्रालय ने मेरीटाइम इंडिया समिट 2021 के दौरान बताया कि भारत बृहस्पतिवार को चाबहार दिवस मनाएगा। इस वर्चुअल आयोजन में अफगानिस्तान, आर्मीनिया, ईरान, कजाकिस्तान, रूस और उज्बेकिस्तान के मंत्री हिस्सा लेंगे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर उद्घाटन भाषण देंगे और पत्तन,पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के लिए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मंडाविया भी सत्र को संबोधित करेंगे। इसके बाद दो वेबिनार होंगे जिनमें बंदरगाह के बुनियादी ढांचे के विकास और क्षेत्रीय संपर्क व कारोबार को बढ़ावा देने के मुद्दों पर चर्चा होगी।
मंत्री स्तरीय उद्घाटन सत्र के बाद दो वेबिनार सत्र होंगे जिसमें ‘पोत आधारभूत ढांचे का विकास : अवसरों का द्वार खोलना’ और व्यापार प्रोत्साहन और क्षेत्रीय सम्पर्क के जरिए कारोबार को गति प्रदान करना’ शामिल है । गौरतलब है कि ईरान स्थित चाबहार बंदरगाह सामरिक महत्व के स्थान पर स्थित है और यह भारत, ईरान, अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान एवं कुछ अन्य देशों को सम्पर्क के जरिेए जोड़ने की सुविधा और कारोबार को गति प्रदान करता है।