BHARAT VRITANT

हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के कुछ ट्वीट्स को ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। इसे लेकर ट्विटर का कहना है कि उन्होंने अपने पोस्ट्स में अभद्र भाषा को लेकर बने नियमों का उल्लंघन किया था। अभिनेत्री के दो ट्वीट को पिछले दो घंटों में हटाया गया है।

ट्विटर ने एक बयान में कहा, हमने उन ट्वीट्स पर कार्रवाई की है जो हमारे प्रवर्तन विकल्पों की सीमा के अनुरूप ट्विटर नियमों का उल्लंघन करते थे। ट्वीटर ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब कंगना ने हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट का जवाब देते हुए उनपर पलटवार किया था। रिहाना ने सिंघु सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन पर हाल ही में ट्वीट किया था।

ट्विटर के प्रवक्ता ने कंगना रणौत के उन ट्वीट्स को लेकर सफाई दी है जो उनके उनके हैंडल पर ‘अब उपलब्ध नहीं’ दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने उन ट्वीट्स पर कार्रवाई की है जो प्रवर्तन नियमों की हमारी सीमा के अनुरूप ट्विटर नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।’

मंगलवार को रणौत ने आंदोलनकारियों किसान को ‘आतंकवादी’ कहा और कहा कि वे भारत को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने रिहाना को ‘मूर्ख’ बताया। इस दौरान ट्विटर पर एक यूजर ने उन्हें उनका पुराना ट्वीट दिखाया जिसमें उन्होंने रिहाना के एक गाने की तारीफ की थी। इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के पूर्व नेता मंजीत सिंह जीके ने कंगना की तरफ से किसानों को लेकर किए गए कथित अपमानजनक ट्वीट के कारण उनका अकाउंट तुरंत बंद करने की मांग की थी। उन्होंने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को कानूनी नोटिस भेजा है। मंजीत ने ईमेल के जरिए महाराष्ट्र में ट्विटर के प्रबंध निदेशक को भेजे गए कानूनी नोटिस में कहा था कि कंगना का पोस्ट तथ्यात्मक रूप से गलत है। इससे किसानों और उनसे जुड़े पूरे सिख समुदाय की छवि को नुकसान पहुंचाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *