कोरोना के खतरे को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने राज्य में नाइट कफू लगाने का ऐलान किया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ऐलान किया कि राज्य में आज रात से दो जनवरी तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। कर्नाटक में नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगी। कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर डॉक्टर के सुधाकर ने कहा कि नाइट कर्फ्यू एतिहात के तौर पर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसा यूके में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन मिलने की वजह से किया गया है। सुधाकर ने कहा कि कर्नाटक सरकार भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आए यात्रियों की मॉनिटरिंग कर रही है। हेल्थ मिनिस्टर ने बताया कि 23 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच रात 10 बजे के बाद कोई कार्यक्रम नहीं हो सकता।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा था कि राज्य में रात का कर्फ्यू लगाने का सरकार के सामने कोई प्रस्ताव नहीं है। हालांकि उन्होंने यह बताया था कि ब्रिटेन से आए एक यात्री से चेन्नई में कोरोनावायरस के एक नए रूप का पता चला है। उन्होंने कहा था, ‘हमें अतिरिक्त सतर्क रहना होगा, जो भी बाहर से आएगा, उसे एयरपोर्ट पर ही चेक किया जाएगा। कर्नाटक सरकार ने ब्रिटेन, डेनमार्क और नीदरलैंड से राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए 14 दिन क्वारंटाइन रहना अनिवार्य किया गया है।” उन्होंने कहा था कि यह नया कोरोनावायरस संस्करण कुछ ऐसा है जिसने राज्य और देश के लोगों को चिंतित कर दिया है, जिसके बाद यह मालूम हुआ कि ब्रिटेन से चेन्नई पहुंचे एक व्यक्ति को इससे संक्रमित पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *