केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के बीच तमिलनाडु सरकार से सिनेमाघरों में 100 फीसदी क्षमता को मंजूरी देने वाले आदेश को वापस लेने के लिए कहा है। तमिलनाडु की एआईएडीएमके सरकार ने चार जनवरी को सिनेमाहॉल पर लगी 50 प्रतिशत की दर्शक सीमा को हटा लिया था और पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी थी। इसके लिए राज्य सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिस पर अब केंद्र ने आपत्ति जताई है और कहा है कि सरकार इसे तुरंत वापस ले। गृह मंत्रालय ने कहा है कि कोई भी राज्य सरकार या केंद्र द्वारा जारी किए गए कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जारी आपदा प्रबंधन अधिनियम के दिशा निर्देशों को हल्का या बदल नहीं सकता है। केंद्र ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 28 दिसंबर 2020 को जारी गाइलाइंस के मुताबिक ही राज्य में कोरोना नियमों का पालन होना चाहिए।