केरल विधानसभा में आज जमकर हंगामा मचा। कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने केरल विधानसभा से मंगलवार को वॉकआउट कर दिया। दरअसल, आज प्रश्नकाल के दौरान लेफ्ट के विधायकों ने राज्य मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के विधायकों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों और इसकी जांच से संबंधित सवाल पूछे। इसके पहले सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और राज्य के पूर्व मंत्री सी एफ थॉमस को श्रद्धांजलि देने के बाद केरल विधानसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले भी पिछले सप्ताह राज्यपाल के संबोधन का बहिष्कार करते हुए यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने विरोध प्रदर्शन किया और राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के इस्तीफे की मांग की थी। विपक्षी पार्टी ने सत्ताधारी पार्टी यानि वाम सरकार से पद छोड़ने के लिए कहा।
इससे पहले पिछले सप्ताह शुक्रवार, 8 जनवरी को राज्य विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण का बहिष्कार किया और डॉलर तस्करी मामले में आरोपों से घिरे विधानसभा अध्यक्ष पी. श्रीरामकृष्णन के इस्तीफे की मांग की। जैसे ही राज्यपाल अभिभाषण देने के लिए आए, तो पोस्टर और बैनर लेकर पहुंचे विपक्षी विधायकों ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन तथा खान के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए।