पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो के दक्षिणी तट से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को पार कर भारतीय क्षेत्र में घूसने वाले चीनी सैनिक को वापस लौटा दिया गया है। भारतीय सेना से मिली जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को पकड़े गए चीन के पीएलए के सैनिक को आज सुबह 10:10 बजे चुशुल-मोल्डो में चीन को वापस सौंप दिया गया है। चीन ने अपने सैनिक को तत्काल वापस भेजने की अपील की थी।
एलएसी पार कर पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो झील के दक्षिणी तट पर भारतीय भू-भाग में प्रवेश कर जाने के बाद एक चीनी सैनिक को भारतीय थल सेना ने शुक्रवार को पकड़ लिया गया था। चीन का सैनिक ऐसे समय पकड़ा गया है, जब मई की शुरुआत में पैंगोंग झील क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच झड़प और सीमा पर तनाव उत्पन्न होने के बाद भारतीय सेना और चीन की पीएलए की ओर से पूर्वी लद्दाख में भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती की गई है।
बीजिंग में चीनी सेना ने पुष्टि की उसका एक जवान चीन-भारत सीमावर्ती इलाकों में ‘‘रास्ता भटक गया”। पीएलए की आधिकारिक वेबसाइट में कहा गया था कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी अग्रिम रक्षा बल का एक जवान अंधेरे और जटिल भौगोलिक स्थिति के कारण चीन-भारत की सीमा पर शुक्रवार तड़के रास्ता भटक गया। पीएलए अग्रिम रक्षा बल ने भारतीय पक्ष को इस बारे में इस उम्मीद से सूचना दी कि भारतीय पक्ष लापता चीनी जवान की तलाश और उसे बचाने में मदद कर सकता है। पीएलए ने कहा कि भारतीय पक्ष ने करीब दो घंटे बाद पुष्टि की कि लापता जवान मिल गया है और उसे उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद चीन की ओर भेज दिया जाएगा।”