भारत में 2 कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद अब नेपाल भी भारत की तरफ टकटकी लगाए हुए है। इस उम्मीद से कि भारत नेपाल को यह वैक्सीन उपलब्ध कराएगा। यहां याद दिला दें कि अभी ज्यादा वक्त नहीं गुजरे जब चीन के दम पर नेपाल भारत को ही अकड़ दिखा रहा था। सोमवार को नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने सबसे पहले वैक्सीन के लिए भारत को बधाई दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि ‘हमने भारत से पहले ही कहा है कि वो जब दूसरे देशों को वैक्सीन दे तब इस सूची में नेपाल को प्राथमिकता दे। इस संबंध में भारत की तरफ से उन्हें सकारात्मक जवाब भी मिले हैं।’ नेपाल की तरफ से कहा गया है कि भारत ही उन्हें कोरोना वैक्सीन दे सकता है।
नेपाल के विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बॉर्डर काफी नजदीक और खुले हुए हैं और अगर कोई देश पीछे छूट जाए तब कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई कमजोर पड़ जाएगी। नेपाल के विदेश मंत्री ने बताया कि नेपाल की तरफ से भारत को बताया गया है कि उसे अभी कितनी आबादी के लिए यह वैक्सीन चाहिए। नेपाल की आबादी अभी 28 मिलियन है और यहां की सरकार 21 मिलियन आबादी तक अभी वैक्सीन पहुंचाना चाहती है।