BHARAT VRITANT

केंद्रीय बजट 2021 में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के लिए 15,700 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “हमने इस बजट में एमएसएमई क्षेत्र को समर्थन देने के लिए कई कदम उठाए हैं। मैंने पिछले वर्ष के दोगुने से अधिक सेक्टर को 15,700 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।”

एआई और मशीन लर्निंग पर जोर दिया जाएगा। साथ ही छोटी कंपनियों के लिए पेडअप कैपिटल सीमा बढ़ाई जाएगी। कोरोना महामारी के चलते एमएसएमई सेक्टर को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में इस सेक्टर को लेकर बजट में बड़ी घोषणा की उम्मीद की भी जा रही थी। अपने भाषण में भी वित्तमंत्री ने ये कहा कि एमएसएमई सेक्टर पर महामारी के चलते काफी प्रभाव पड़ा है।

सरकार ने बजट में बीमा क्षेत्र को लेकर भी कई ऐलान किए हैं। बीमा कंपनियों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ाकर 74 फीसदी कर दिया है। अभी तक बीमा क्षेत्र में 49 फीसदी एफडीआई का प्रावधान था, जो अब 74 फीसदी किया गया है। इसके साथ-साथ जल्दी ही एलआईसी का भी आईपीओ लाने का ऐलान बजट में किया गया है। स्वास्थ्य का बजट भी सरकार ने पिछले साल की तुलना में बढ़ा दिय है। निर्मला सीतारमण ने ‘आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ का ऐलान किया है।

निर्मला सीतारमण ने 2020 के बजट में घोषणा की थी कि इंडस्ट्री, कॉमर्स के विस्तार के लिए 27300 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इससे इस सेक्टर को नई ताकत मिली। वहीं एमएसएमई को देरी से होने वाले पेमेंट रोकने के लिए ऐप बेस्ड इनवॉयस बनाने की बात हुई। सरकार एक ‘निर्विक’ (निर्यात ऋण विकास योजना) योजना ले आई। इसके तहत निवेशकों को लोन देने की बात कही गई। साथ ही इस योजना में 90 फीसदी तक इंश्योरेंस दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *