राउरकेला इस्पात सयंत्र के कोल केमिकल विभाग में बुधवार की सुबह जहरीली गैस लीक होने के कारण चार ठेका श्रमिकों की मौत हो गई जबकि छह अन्य का इस्पात जनरल अस्पताल में इलाज चल रहा है। संयंत्र में मेंटनेंस के दौरान आवश्यक सावधानी नहीं बरतने के कारण यह हादसा होने से श्रमिक संगठनों की ओर से क्षोभ प्रकट किया गया है।

राउरकेला इस्पात संयंत्र में कोल केमिकल विभाग में ठेका संस्था स्टार कंस्ट्रक्शन के जरिए बुधवार की सुबह मेंटनेंस का काम चल रहा था। तभी गैस रिसने के कारण दस श्रमिक इसकी चपेट में आ गए। इसकी सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मियों की सहायता से उन्हें इलाज के लिए आइजीएच भेजा गया जहां चार की मौत हो गई जबकि छह का इलाज चल रहा है। मृत ठेका श्रमिकों में फर्टिलाइजर कंस्ट्रक्शन कालोनी के 58 वर्षीय रवि साहू, 55 वर्षीय गणेश बाइलो, लाठीकटा के अभिमन्यु साहू एवं ब्राह्मानंद पंडा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *