Bharat Vritant

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को भारतीय चिकित्सा संघ द्वारा आयोजित कार्यकर्म को सम्बोधित करते हुए देशवासियो की तरफ से डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा की डॉक्टरों को हमेशा ईश्वर के रूप में देखा जाता है। देश इस समय कोरोना से जंग लड़ रहा है और ऐसे समय में डॉक्टरों की सेवा बेमिसाल है, कोरोना के कारण कई डॉक्टरों की भी मौत हुई।

पीएम मोदी ने आगे कहा की 2014 तक जहां देश में केवल 6 एम्स थे, इन 7 सालों में 15 नए एम्स का काम शुरू हुआ है। मेडिकल कॉलेजेज़ की संख्या भी करीब डेढ़ गुना बढ़ी है। इसी का परिणाम है कि इतने कम समय में जहां अंडरग्रेजुएट सीट्स में डेढ़ गुने से ज्यादा की वृद्धि हुई है, पीजी सीट्स में 80 फीसदी इजाफा हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा – कोरोना से रिकवरी में योग ने भी मदद की। साथ ही मेडिकल फ्रेटर्निटी के लोग भी योग के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए बहुत आगे आए हैं। योग को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए जो काम आजादी के बाद पिछली शताब्दी में किया जाना चाहिए था, वो अब हो रहा है

बुधवार को पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत को आपने सभी चिकित्सको के प्रयास पर गर्व है। १ जुलाई को नेशनल डॉक्टर डे मनाया जाता है , 3 बजे भारतीय चिकित्सा संघ द्वारा आयोजित एक कार्यकर्म में चिकित्सक समुदाय को सम्बोधित करूँगा।