उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी समेत अन्य देशों को सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी भेजने के आरोप में एक भूतपूर्व सैनिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश एटीएस को मिलिट्री इंटेलीजेन्स लखनऊ से सूचना मिली थी कि पैसों के लालच में एक पूर्व सैनिक, सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियाँ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी व अन्य देशों को भेजता है।

एटीएस ने इस मामले की जांच की और पाया कि हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहुनी गांव निवासी सौरभ शर्मा ने पैसों के बदले सेना से जुडी गोपनीय जानकारियाँ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेजी है। उन्होने बताया कि अभियुक्त सौरभ को पूछताछ के लिये एटीएस मुख्यालय बुलाया गया था, जहाँ उसने पूछताछ के दौरान जुर्म स्वीकार कर लिया और बताया कि उसने सेना की गोपनीय सूचनाएँ समय-समय पर व्हाट्सएप के माध्यम से पीआईओ नेहा शर्मा को भेजी थी, जिसके बदले में उसे समय-समय पर विभिन्न माध्यमों एवं बैंक खातों में पीआईओ द्वारा पैसे भिजवाए गए ।

प्रवक्ता ने बताया कि सौरभ शर्मा को देश की अखंडता एवं संप्रभुता भंग करने और गोपनीय दस्तावेज अनधिकृत रूप से विदेशी एजेंसी को भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी सिलसिले में पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के कहने पर सौरभ शर्मा को पैसा भेजने वाले अभियुक्त अनस गितैली को गुजरात में गोधरा के पंचमहल से गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *