पीएम केयर्स फंड से देश के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 201.58 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इस रकम से देश भर में 162 पीएसए मेडिकल ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट्स लगाए जाएंगे। देश भर में आए दिन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से रोगियों की मौत की खबरें आती रहती हैं, पीएम केयर्स की ओर से किया गया ये अनुदान इस दिशा में प्रभावी बदलाव ला सकेगा।
इन 162 प्लांट्स की क्षमता 154.19 मिट्रिक टन होगी। इन ऑक्सीजन प्लांट को 32 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में लगाया जाएगा। 201 करोड़ रुपये में 137.33 करोड़ रुपये मशीनों की आपूर्ति, कमीशनिंग और सेंट्रल मेडिकल सप्लाई स्टोर का मैनेजमेंट शुल्क है। 64.25 करोड़ रुपये वार्षिक रखरखाव के लिए खर्च किया जाएगा। इन मशीनों की खरीदारी सेंट्रल मेडिकल सप्लाई स्टोर करेगी। ये संस्था स्वास्थ्य मंत्रालय की एक स्वायत संस्था है।
जिन सरकारी अस्पतालों में इन ऑक्सीजन प्लांट को लगाया जाएगा उनकी पहचान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सहयोग से कर ली गई है। इन प्लांट्स की वारंटी पहले तीन सालों की होगी। इसके बाद अगले सात सालों के लिए व्यापक वार्षिक रखरखाव भी शामिल है। इस तरह से 10 साल बाद अस्पताल या राज्य इन प्लांटों की देखभाल खुद करेंगे।