पीएम मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वायरस हो या सीमा की चुनौती भारत हर मोर्चे पर तैयार है। देश में वैक्सीन बनायी जा रही हैं और सेना का आधुनिकीकरण भी किया जा रहा है। पीएम मोदी ने अरब देशों के साथ मजबूत हो रहे संबंधों का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने लोंगेवाला की रणनीतिक और निर्णायक जंग जीती थी। उस युद्ध में पाकिस्तान को हजारों सैनिकों ने भारत के सामने आत्मसमर्पण किया था।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल 15 अगस्त को की गई घोषणा के मुताबिक तटीय और सीमावर्ती 175 जिलों में एनसीसी को नई जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके लिए सेना, नौसेना और वायुसेना एक लाख एनसीसी कैडेट को प्रशिक्षित करेंगी।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में एनसीसी की भूमिका व्यापक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना के दौरान एनसीसी कैडेट द्वारा किए गए कार्यों की पीएम मोदी ने तारीफ की। इनमें 35 फीसदी कैडेट्स लड़कियां होंगी। पीएम ने कहा कि सरकार ने फायरिंग सिमुलेटर की संख्या एक से बढ़ाकर करीब 100 कर दी है। माइक्रो लाइट फ्लाइट सिमुलेटर्स की संख्या भी 5 से बढ़ाकर 48, रोइंग सिमुलेटर की संख्या 11 से बढ़ाकर 60 कर दी गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े यूनिफॉर्म यूथ ऑर्गेनाइजेशन के रूप में एनसीसी दिनों-दिन मजबूत हो रही है। कार्यक्रम के दौरान पीएम ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तारीफ की और युवाओं से उन्हें पढ़ने की अपील की।