Bharat Vritant

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी को कोयंबटूर में अपने चुनाव अभियान के बाद थक्कमपट्टी के 105 वर्षीय जैविक किसान आर पप्पम्मल से मुलाकात की, जिन्हें हाल ही में पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. तमिलनाडु भाजपा के कृषि विंग के अध्यक्ष जीके नागराज के अनुसार, पीएम मोदी ने CODISSIA ट्रेड फेयर कॉम्प्लेक्स मैदान में मुलाकात की और यह बैठक लगभग पांच मिनट तक चली.

प्रधानमंत्री ने गुरुवार की शाम अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर सुश्री पप्पम्मल के साथ बैठक की तस्वीरें साझा कीं. पीएम मोदी ने लिखा, “आज कोयंबटूर में आर. पप्पम्मल जी से मुलाकात की. उन्हें कृषि और जैविक खेती में असाधारण काम के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.” उन्हें इस साल पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. पप्पम्माल के पास गांव में 2.5 एकड़ खुद की जमीन है. इस पर उन्होंने फॉर्म बनाया है. पप्पम्माल ऑर्गेनिक खेती करती हैं और वे लंबे वक्त तक तमिलनाडु एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर काम भी कर चुकी हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण के राज्य तमिलनाडु और केंद्र शासित पुडुचेरी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा के चुनावी अभियान का शंखनाद किया. उन्होंने गुरुवार को द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और कांग्रेस को कुशासन, भ्रष्टाचार और परिवारवाद के मुद्दों पर जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने दावा किया कि ”सुशासन” तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ही ला सकता है.

विकास की लगभग दर्जन भर विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री ने इन प्रदेशों में अलग-अलग जनसभाओं को भी संबोधित किया. साथ ही उन्होंने विकास कार्यों के अलावा स्थानीय संस्कृति और महान विभूतियों का उल्लेख कर मतदाताओं को लुभाने का भी प्रयास किया. कोयंबटूर में उन्होंने भगवान मुरुगा को समर्पित ”वेत्रीवेल वीरावेल” के नारे से अपने भाषण की शुरुआत की और तमिल संस्कृति व गर्व का गौरव गान किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *