BHARAT VRITANT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह पराक्रम दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा। बता दें 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को संस्कृति मंत्रालय ने पराक्रम दिवस मनाने का फैसला किया है।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया,’महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा।’

पराक्रम दिवस’ पर गुजरात के हरिपुरा में कार्यक्रम इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि 23 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शनिवार को यूं तो देश भर में कई कार्यक्रम होंगे, लेकिन गुजरात के हरिपुरा में होने वाला आयोजन बहुत खास होगा। उन्होंने लोगों से इस कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की. हरिपुरा का नेताजी के साथ गहरा नाता है। वर्ष 1938 में यहां हुए कांग्रेस के ऐतिहासिक अधिवेशन में नेताजी को कांग्रेस का अध्‍यक्ष चुना गया था।

मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘कल भारत नेताजी की जयंती पर पराक्रम दिवस मनाएगा। देश भर में आयोजित कार्यक्रमों में एक विशेष कार्यक्रम गुजरात के हरिपुरा में भी होगा।’ उन्होंने कहा कि हरिपुरा में होने वाला कार्यक्रम नेताजी के योगदान के प्रति देश की श्रद्धांजली होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि नेताजी की जयंती पर उन्हें 23 जनवरी 2009 का वह दिन याद आ गया जब उन्होंने हरिपुरा से ई-ग्राम विश्वग्राम परियोजना की शुरुआत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *