प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से ‘मैरीटाइम इंडिया समिट 2021’ का उद्घाटन करेंगे. 50 देशों के एक लाख से ज्यादा प्रतिभागियों ने एमआइएस समिट 2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया है. पीएम मोदी ने सोमवार रात ट्वीट करके कहा, “कल, 11 मार्च को सुबह 11 बजे, मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 का उद्घाटन किया जाएगा. यह शिखर सम्मेलन समुद्री क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाएगा और भारत की समुद्री अर्थव्यवस्था के विकास को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा.” प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई. इस सम्मेलन का आयोजन बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है. इसका आयोजन दो से चार मार्च के बीच डिजिटल माध्यम से होगा. इस सम्मेलन में कई देशों के प्रख्यात वक्ता अपने विचार साझा करेंगे. बयान में कहा गया कि तीन दिवसीय इस शिखर सम्मेलन के लिए डेनमार्क सहयोगी देश है.
केंद्रीय बंदरगाहों के स्वतंत्र प्रभार, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि ये समिट समुद्री क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा. देश में बंदरगाहों का आधुनिकीकरण हो रहा है. हमने इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मैरीटाइम विजन तैयार किया है. उन्होंने कहा, “भारतीय समुद्री क्षेत्र में आधुनिकीकरण, विकास, क्रूज पर्यटन, रोपैक्स फेरी सेवा, सीप्लेन सेवा की मांग बढ़ रही है.”
उन्होंने बताया, “समिट में पीएम मोदी दुनिया के सामने मैरीटाइम विजन भी सबके सामने रखेंगे. दुनिया भर के 50 से अधिक देशों के लोगों ने MIS समिट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. एक लाख 17 हजार प्रतिभागियों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है. 100 से अधिक CEO विभिन्न देशों की बड़ी कंपनियां इस मेगा इवेंट में भाग ले रही हैं, जिसमें कई देशों के राजदूत भी शामिल हैं. दुनिया भारत के समुद्री क्षेत्र में निवेश करना चाहती है.”