प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दिल्ली में स्थित रकाबगंज गुरुद्वारा पहुंचे। प्रधानमंत्री ने रकाबगंज गुरुद्वारे में सिखों के 9वें गुरु गुरु तेगबहादुर को नमन किया और उन्हें श्रद्धाजंलि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रकाबगंज गुरुद्वारा की फोटो ट्विटर पर शेयर की और लिखा, ‘आज सुबह मुझे ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में मत्था टेकने का सौभाग्य मिला, जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया था। दुनियाभर के लाखों लोगों की तरह श्री गुरु तेग बहादुर जी के विचार और जीवन मुझे सदैव प्रेरित करते हैं।’

प्रधानमंत्री का गुरुद्वारे का ये दौरा अचानक हुआ है। यह पहले से तय कार्यक्रम नहीं था। रकाबगंज गुरुद्वारा पहुंचकर पीएम मोदी ने मत्था टेका और गुरु तेग बहादुर को याद किया। प्रधानमंत्री के गुरुद्वारे में जाने की सूचना किसी को नहीं दी गई थी। रकाबगंज गुरुद्वारा प्रबंधन को भी पीएम के दौरे की जानकारी नहीं थी। जिस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रकाबगंज गुरुद्वारा पहुंचे तब वहां पहले से कुछ श्रद्धालु मौजूद थे। प्रधानमंत्री को अपने बीच देखकर गुरुद्वारे में पहले से मौजूद लोग अचंभे में पड़ गए और बहुत खुश भी हुए। प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं से बातचीत भी की और बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *