BHARAT VRITANT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक विदेश यात्रा से पहले उनके विमान पर आतंकी हमले की धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। मुंबई पुलिस के मुताबिक, 11 फरवरी को पुलिस कंट्रोल रूम में एक फोन कॉल आया, जिसमें कहा गया कि आतंकवादी PM Modi के विमान को निशाना बना सकते हैं। इस सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया।

मुंबई पुलिस को मिली धमकी भरी कॉल– PM Modi

मुंबई पुलिस ने बताया कि 11 फरवरी को कंट्रोल रूम में एक कॉल आया, जिसमें PM Modi के विमान पर हमले की चेतावनी दी गई। चूंकि PM Modi आधिकारिक विदेश यात्रा पर थे, इसलिए इस कॉल को गंभीरता से लिया गया। पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी इस धमकी की जानकारी दी और तत्काल जांच शुरू की गई।

चेंबूर से आरोपी गिरफ्तार, मानसिक स्थिति संदिग्ध– PM Modi

पुलिस ने धमकी भरा कॉल करने वाले व्यक्ति को चेंबूर इलाके से हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। हालांकि, इस तरह की धमकियों को हल्के में नहीं लिया जा सकता, इसलिए सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहनता से जांच कर रही हैं।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब PM Modi की सुरक्षा को लेकर खतरे की चेतावनी मिली हो।

  • दिसंबर 2023 में, मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर एक धमकी भरा संदेश आया था, जिसमें दो आईएसआई एजेंटों द्वारा बम हमले की साजिश का दावा किया गया था।
  • पिछले साल, कांदिवली निवासी 34 वर्षीय शीतल चव्हाण को PM Modi पर हमले की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दावा किया था कि उसके पास हथियार हैं और वह हमला कर सकता है।

अमेरिकी दौरे पर हैं PM Modi

PM Modi सोमवार को फ्रांस और अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए। बुधवार से उनकी अमेरिकी यात्रा शुरू होनी थी। इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है और पीएम की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।