अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों के लोगों को बधाई दी और दोनों राज्यों की संस्कृति व परंपरा की सराहना की. दोनों राज्यों का गठन 20 फरवरी, 1987 को हुआ था. रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर लिखा कि राज्य की स्थापना दिवस पर अरुणाचल प्रदेश के लोगों को मैं शुभकामनाएं देता हूं. राज्य की प्राकृतिक सुंदरता असाधारण है. राज्य का सांस्कृतिक परिदृष्य दुनिया के सबसे समृद्ध विविधताओं वाले जनजातीय समूहों और भाषाओं में एक है. मेरी कामना है कि राज्य विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ते रहे.
एक और ट्वीट में राष्ट्रपति कोविंद ने मिजोरम के लोगों को बधाई दी और लिखा, “मिजोरम की राज्य स्थापना दिवस पर, हरे जंगलों और सुंदर फूलों वाले इस खूबसूरत राज्य को मेरी शुभकामनाएं. हमें समृद्ध मिजो संस्कृति पर गर्व है. राज्य की स्थापना दिवस को उसी उत्साह से मनाएं जैसे चापचार कुट, मिम कुट और थलफवांग कुट त्योहारों को मनाते हैं.”
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विवर पर दोनों राज्यों को बधाई दी. उन्होंने लिखा, “अरुणाचल प्रदेश के लोगों को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर बधाई. इस राज्य के लोगों को उनकी संस्कृति, साहस और भारत के विकास की दिशा में मजबूत प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है. कामना है कि अरुणाचल प्रदेश प्रगति की नई ऊंचाइयों को हासिल करे.”
उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, ”मिजोरम के स्थापना दिवस पर वहां रहने वाले बहनों और भाइयों को मेरी शुभकामनाएं. समूचे देश को अनूठी मिजो संस्कृति पर गर्व है. मिजोरम के लोगों को उनकी दयालुता और विनम्र स्वभाव के लिए जाना जाता है. राज्य के निरंतर विकास की कामना करता हूं.”