केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से आजादी के गौरवशाली 75वीं वर्षगांठ ‘अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाई जाएगी. इस अमृत महोत्सव की शुरुआत कल यानी 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस संबंध में आजतक से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. संयोगवश 12 मार्च को ही बापू की दांडी यात्रा की शुरुआत हुई थी इसलिए ये और खास हो जाता है.
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होंगे. देश की आजादी के 75 साल पूरे होने से 75 हफ्ते पहले 12 मार्च से अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के साबरमती से इसकी शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों में अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. गुजरात में 75 जगह आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रम होंगे. इसके अलावा अमृत महोत्सव कार्यक्रम भारत के दूतावासों में भी होगा.
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल कहा कि सरकार इस काम में सहायक की भूमिका में होगी. पीएम की कल्पना है कि ये जन महोत्सव हो जाए. जनता अपना सुझाव दे सकती है. दिल्ली में दो कार्यक्रम होंगे. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आजादी से जुड़े हुए उन अनसंग हीरोज की भी इसके जरिए तलाश करेंगे, जिनका नाम अभी तक इतिहास में सामने नहीं आया है. उनका मानना है कि इसके जरिए लोग देश के उन महावीर योद्धाओं को जान सकेगा जो इतिहास के पन्नों में दबे हुए हैं.
अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का पूरा ब्लूप्रिंट तैयार है. 15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 साल पूरे होने तक 75 सप्ताह पूरे देश में हर हफ्ते एक आयोजन किया जाएगा. अमृत महोत्सव में देश का हर नागरिक शामिल हो, इसके लिए जनता अपनी रुचि के हिसाब से कार्यक्रम तय करेगी और सांस्कृतिक मंत्रालय उसमें सहयोगी की भूमिका निभाएगा. अमृत महोत्सव की शुरुआत 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के साबरमती आश्रम से करेंगे. अमृत महोत्सव की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल 12 मार्च को साबरमती से पदयात्रा भी करेंगे.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल की पद यात्रा में उनके साथ देश के अलग-अलग राज्यों के सामाजिक कार्यों से जुड़े 81 लोग पद यात्री के रूप में शामिल होंगे. इन पद यात्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती से रवाना करेंगे. प्रह्लाद पटेल की पद यात्रा 16 मार्च को नाडियाड में पूरी होगी. प्रत्येक दिन की यात्रा जहां पूरी होगी उसमें केंद्रीय मंत्री अपने पद यात्रियों के साथ रात्रि विश्राम भी करेंगे और उसी जगह से अगले दिन की पदयात्रा प्रारंभ करेंगे. केंद्रीय मंत्री पटेल रात्रि विश्राम वाले स्थल पर स्थानीय नागरिकों से संवाद भी करेंगे.
अमृत महोत्सव की शुरुआत करने आ रहे पीएम मोदी के सुबह 10.05 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है. पीएम 10.30 बजे गांधी आश्रम पहुंचेंगे और इसके बाद 12.30 बजे दांडी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके बाद पीएम 12.35 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे. अहमदाबाद से 1 बजे पीएम दिल्ली के लिए रवाना होंगे.