BHARAT VRITANT

अमेरिका की उप-राष्ट्रपति बनने के बाद से ही कमला हैरिस को दुनिया भर के लोगों खासकर भारत से ढेर सारा समर्थन मिल रहा है। अब एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि कमला हैरिस का उप-राष्ट्रपति बनना मेरे साथ साथ मेरे कई दोस्तों और परिवार के लिए भी एक बेहद ही भावुक पल था। प्रियंका ने ये बात अपनी नई फिल्म ‘द वाइट टाइगर’ के प्रचार के दौरान एक टेलिविजन कार्यक्रम में कही।

प्रियंका अपनी नई फिल्म ‘द वाइट टाइगर’ के प्रचार के लिए अमेरिका के प्रसिद्ध टीवी शो “द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट” पर पहुंची थी। शो के दौरान होस्ट स्टीफन कोलबर्ट ने कमला हैरिस के अमेरिका की उप-राष्ट्रपति बनने को लेकर प्रियंका से सवाल पूछा। जिस पर प्रियंका ने कहा, “मैं भारत की रहने वाली हुं। हमारे देश में प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति समेत कई बड़े राजनीतिक पदों पर महिलायें अपना परचम लहरा चुकीं हैं। कमला हैरिस से मैं इतना ही कहूंगी कि ‘क्लब अमेरिका में आपका स्वागत है।” उन्होंने कहा कि कमला हैरिस का अमेरिका का उप-राष्ट्रपति बनना एक बेहतरीन शुरुआत है, उम्मीद है की जल्द ही कई और महिलायें भी राजनीति के श्रेत्र में आगे आएंगी और सरकार का हिस्सा बनेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *