देश में पेट्रोल और डीजल की बेतहाशा बढ़ोतरी पर राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “वो जुमलों का शोर मचाते हैं, हम सच का आईना दिखाते हैं।”
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में पेट्रोल-डीजल और कच्चे तेल का आंकड़ा शेयर किया गया है। इसमें लिखा है कि जब 2014 में यूपीए की सरकार थी तब ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 93 डॉलर प्रति बैरल थी। उस समय भारत में पेट्रोल की कीमत 71 रुपये थी और डीजल की कीमत 57 रुपये थी। मौजूदा मोदी सरकार में ग्लोबल बाजार में तेल की कीमत 63 डॉलर प्रति बैरल है तो पेट्रोल सेंचुरी बना रहा है औ डीजल उसका पीछा कर रहा है।