रेलवे के निजीकरण को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे का निजीकरण नहीं होगा। मंगलवार लोकसभा में बोलते हुए पीयूष गोयल ने स्पष्ट किया कि रेलवे भारत की संपत्ति है उसका कभी निजीकरण नहीं होगा।
सोमवार को चर्चा के दौरान कांग्रेस के जसबीर सिंह गिल, आईयूएमएल के ई टी मोहम्मद बशीर सहित कुछ अन्य सदस्यों ने रेलवे का निजीकरण करने का प्रयास किये जाने संबंधी सवाल खड़े किए थे। रेल मंत्री ने कहा कि सड़कें भी सरकार ने बनाई हैं तो क्या कोई कहता है कि इस पर केवल सरकारी गाड़ियां चलेंगी। उन्होंने कहा कि सड़कों पर सभी तरह के वाहन चलते हैं तभी प्रगति होती है और तभी सभी को सुविधाएं मिलेंगी।
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया,‘दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि कई सांसद निजीकरण और कॉर्पोरेटाइजेशन का आरोप लगाते हैं। भारतीय रेल का कभी निजीकरण नहीं होगा, सरकार और निजी क्षेत्र जब मिलकर काम करेंगे, तभी देश का उज्ज्वल भविष्य बनाने में सफल होंगे’, रेलवे में निजी निवेश का सभी को स्वागत करना चाहिए,क्योकि इससे रेलवे सेवाओंं में सुधार होगा।
पियूष गोयल ने कहा कि ‘क्या यात्रियों को अच्छी सुविधाएं नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मालवाहक ट्रेनें चलें और इसके लिए अगर निजी क्षेत्र निवेश करता है तो क्या इस पर विचार नहीं होना चाहिए’।