किसान आंदोलन के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाले 18 हजार करोड़ रुपए के वित्तीय लाभ की किस्त जारी कर दी है। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने छह राज्यों के किसानों को संबोधित भी किया। बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर जारी आंदोलन के बीच भारतीय जनता पार्टी आज देश के अलग-अलग हिस्सों में किसान चौपाल का आयोजन किया है।
बीजेपी के इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसानों को संबोधित किया। शुक्रवार को दिल्ली के द्वारका में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला किया। राजनाथ सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के लिए तीन कानून बनाए गए हैं। लेकिन आज कुछ लोगों के द्वारा गलतफहमी पैदा की जा रही है कि एमएसपी खत्म कर दी जाएगी। मैं किसानों को वचन दे रहा हूं कि किसी भी कीमत पर एमएसपी खत्म नहीं होगी।
रक्षा मंत्री ने आगे कहा, ‘मैं अटल बिहारी जी के साथ चौधरी चरण सिंह जी को भी याद करना चाहूंगा, वे किसानों के सर्वमान्य नेता थे। चौधरी चरण सिंह जी को कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ने बार-बार धोखा दिया, जब वे यूपी के सीएम थे तो उस समय भी उनकी सरकार को गिराने का काम इन्ही दोनों पार्टियों ने किया।’ उन्होंने कहा कि यह गलत धारणा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य समाप्त हो जाएगा।