भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने मिलकर एक कॉन्टैक्टलैस को-ब्रैंड रूपे डेबिट कार्ड पेश किया है। बैंक ने बयान में कहा कि देशभर के ग्राहक स्थानीय एसबीआई ब्रांच में जाकर यह कार्ड हासिल कर सकते हैं। यह एक कॉन्टैक्टलैस कार्ड है और इसमें 5,000 रुपये तक का पेमेंट “टैप” के साथ किया जा सकता है।
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा, “हमारा मानना है कि ‘टैप एंड पे’ टेक्नोलॉजी के साथ यह को-ब्रांड वाला कार्ड कई आकर्षक लाभ और पेशकश उपलब्ध कराएगा। सुरक्षित और सुविधाजनक कॉन्टैक्टलैस पेमेंट के जरिए यह कार्ड ग्राहकों की रोजाना की खरीदारी को भी आसान बनाएगा। इस कार्ड के जरिए इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों से फ्यूल खरीदने पर कार्ड होल्डर्स को 0.75 प्रतिशत लॉयल्टी अंक मिलेंगे। कार्ड के जरिए फ्यूल की मासिक खरीद की कोई सीमा नहीं है।