तबलीगी जमात मामले में सुनवाई करते हुए गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कई सवाल पूछे। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा कि क्या प्रदर्शनकारी किसान कोविड-19 के प्रसार के खिलाफ एहतियाती कदम उठा रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि‌ किसानों का प्रदर्शन पिछले साल की शुरुआत में निजामुद्दीन में तबलीगी जमात जैसी स्थिति को जन्म दे सकता है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि सरकार को भीड़ इकट्ठा होने को लेकर गाइडलाइन बनानी चाहिए। इसके अलावा कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई। उधर तबलीगी जमात में हजारों लोगों को इकट्ठा किए जाने की सीबीआई जांच की मांग किए जाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। वहीं मामले में याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि मौलाना साद अभी तक सामने नहीं आया है और पुलिस ने उसके बारे में अभी तक नहीं बताया है। कोर्ट ने कहा कि आप एक आदमी की बात कर रहे हैं और हम मूल समस्या पर बात कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *