भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में तेजी से कमी आई है और अब यह संख्या 2,31,036 रह गई है, जो अभी तक के कुल संक्रमितों का ‘‘महज’’ 2.23 फीसदी है। यह जानकारी मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। मंत्रालय ने कहा कि यह इसलिए संभव हो पाया कि लगातार 39 दिनों से संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, “44% सक्रिय मामले ऐसे हैं जिन्हें नियमित देखभाल की आवश्यकता जिनमें कुछ मध्यम या गंभीर लक्षण वाले केस हैं जो अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं 56% मामले बहुत हल्के या बिना लक्षण वाले हैं और होम आइसोलेशन में हैं।”