कड़ाके की सर्दी के बीच एक बार फिर देशभर के कई हिस्सों में आफत की बारिश होने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरेंगे। दिल्ली एनसीआर में बुधवार को लोगों के जहां बारिश से राहत मिली वहीं एक बार फिर 8 जनवरी की रात या 9 जनवरी की सुबह यहां बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों की माने तो 10 जनवरी तक दिल्ली वालों को अधिक सर्दी से राहत मिलेगी। इसके बाद यहां ठंड बढ़ने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है, वहीं मैदानी इलाकों में आफत की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। जम्मू-कश्मीर के पहाड़ बर्फ की मोटी चादरों से सफेद नजर आ रहा है। पीर-पंजाल की चोटियां पूरी तरह से बर्फ से ढकी है। श्रीनगर में रास्तों पर बर्फ की मोटी चादर जमी है। कुलगाम में पिछले 24 घंटे में 5 फीट तक बर्फबारी हुई है और बर्फ के बोझ से कई घरों को नुकसान पहुंचा है।
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है और मंदिर के चारों तरफ 3 फीट मोटी बर्फ जम गई है। उत्तराखंड के बदरीनाथ में भी हर तरफ बर्फ की चादर बिछी है और तापमान माइनस में पहुंच चुका है।
बिहार में फिलहाल लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है। यहां मौसम साफ है। लेकिन अगले कुछ दिनों में यहां के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है। रांची समेत झारखंड के कई इलाके में अगले तीन दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। हालांकि न्यूनतम तापमान में वृद्धि जारी रहने की संभावना है।