केंद्र सरकार ने त्योहारों को लेकर राज्य सरकारों को निर्देश जारी किये है। इसमें विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। राज्यों से कहा गया है अगस्त से अक्टूबर तक विभिन्न त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरतने की ज़रूरत है। जारी निर्देश में कई राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामलो को लेकर भी चिंता जताई गई है। केंद्र सरकार के द्वारा जारी किये गए पत्र में कहा गया है की अगस्त से अक्टूबर तक विभिन्न त्यौहार पड़ने वाले है। 19 अगस्त को मुहर्रम, 30 अगस्त को जन्माष्टमी, सितम्बर में गणेश चतुर्थी और अक्टूबर में 5 से 15 तारीख के बीच में दुर्गा पूजा रहेगी। इन सभी त्योहारों में विशेष भीड़ जुटने की आशंका है। ऐसे में राज्यों को विशेष सतर्कता बरतने की ज़रूरत है। राज्य सरकारों से कहा गया है की वह स्थानीय स्तर पर कड़ाई के साथ सभी प्रतिबन्ध लागु करे। साथ ही प्रयास करे की इस दौरान कही पर भी भीड़ इखट्टी ना होने पाए।