BHARAT VRITANT

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क इंसान को मंगल ग्रह की सतह पर उतारने की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसके लिए उनकी कंपनी दिन-रात मेहनत कर रही है. इसी कड़ी में कंपनी के फ्यूचरिस्टिक, बुलेट के आकार की स्टारशिप अपनी परीक्षण उड़ान के समय लैंडिंग करते वक्त क्रैश हो गई. एलन मस्क की कंपनी अपने नए स्टारशिप प्रोटोटाइप को टेक्सास में लॉन्च कर रही थी. दो महीने पहले भी इसका परीक्षण किया गया था, वो भी असफल रहा था. रॉकेट इस बार अपनी अनुमानित ऊंचाई 10 किमी तक पहुंच गया, जो कि पिछली बार की तुलना में कम था. सब कुछ ठीक चल रहा था, तभी 50 मीटर की ऊंचाई वाली ये स्टारशिप एक तरफ झुक गई. जब इस रॉकेट की लैंडिंग की गई तो ये खुद को सीधा नहीं कर पाया और जमीन से टकरा गया.

स्पेस एक्स के लॉन्च कमेंटेटर जॉन इंस्पकर ने कहा, हमें फिर से इसकी लैंडिंग पर काम करना होगा. लेकिन हम आप सभी लोगों को बताना चाहते हैं कि ये सिर्फ टेस्ट फ्लाइट थी.

एलन मस्क एक ऐसी स्टारशिप का निर्माण कर रहे हैं, जो लोगों को मंगल ग्रह तक ले जा सके. उनकी कोशिश है कि इन काम को आने वाले कुछ सालों में ही पूरा कर लिया जाए. स्पेस एक्स ने पिछले हफ्ते भी स्टारशिप को लॉन्च करने का प्रयास किया था, लेकिन इसे फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से जरूरी मंजूरी नहीं मिल पाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *