BHARAT VRITANT

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी मई महीने में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित करेगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आज ट्वीट कर यूजीसी नेट परीक्षा 2021 की तारीखों का एलान किया है. गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना के चलते पेपर काफी देर से हुआ था, जिससे बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था.

उन्होंने बताया है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई को यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित करेगी. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा. पहली पाली सुबि 9 बजे से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर बाद 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित होगी.

परीक्षा का आयोजन हर बार की तरह इस बार भी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा विधि के माध्यम से होगा. गौतलब है कि साल 2018 से पहले सीबीएसई ये एग्जाम कंडक्ट कराती थी मगर इसके बाद इसे एनटीए को हैंडओवर कर दिया गया था. आनलाइन आवेदन फार्म 2 फरवरी 2021 से उपलब्ध होंगे और 2 मार्च 2021 तक आवेदन किए जा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *