संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण जारी है शुक्रवार को सत्र का चौथा दिन है। लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्द्धन ने कोविड-19 वैक्सीन पर किसी तरह के संदेह की बात खारिज करते हुए लोगों से वैक्सीन की खुराक लेने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘किसी के मन में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर संदेह नहीं होनी चाहिए। मैं वैक्सीन शॉट लेने का सबसे आग्रह करता हूं।’ जाने संसद की बड़ी बाते –
भाजपा सांसद नारायण राणे ने महाराष्ट्र सरकार के काम करने के तरीके पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार उचित तरीके से काम नहीं कर रही है, खराब कानून व्यवस्था व भ्रष्टाचार के कारण मैंने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा है और वहां के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग के साथ वहां राष्ट्रपति शासन लगाने को कहा है।’
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, ‘लगभग 4 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इसको बढ़ाने की ज़रूरत है। लोगों में जागरूकता बढ़ाने की ज़रूरत है। जहां कोरोना बढ़ रहा है, वहां राज्य सरकारों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।’
भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि वैक्सीनेशन की शुरुआत के बाद लोग लापरवाह हो गए हैं। उन्हें लगता है कि अब वे बगैर मास्क रह सकते हैं लेकिन अभी भी उन्हें सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। मैं इस बात के लिए निश्चिंत हूं कि सरकार हालात पर काबू पा लेगी।’
भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक सवाल का रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल के किसी कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का रेलवे में एक विशेष प्रावधान है। कोविड महामारी के दौरान रेलवे के कर्मचारियों की सभी ने सराहना की और मैंने खुद सदन में इसका उल्लेख किया है। रेल मंत्री ने यह भी कहा कि निजीकरण में संपत्ति पर रेलवे का अधिकार नहीं रहता है जबकि एसेट मोनेटाइजेशन में मालिकाना हक हमारे पास ही रहता है, इसलिए रेलवे के बुनियादी ढांचे का निजीकरण नहीं किया जा रहा है।
लोकसभा में खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक-2021 पर चर्चा की गई। नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल से ही बीमा संशोधन विधेयक 2021 के खिलाफ हैं। उन्होंने आज कहा, ‘बीमा संशोधन विधेयक 2021 में त्रुटियां है, इसे स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजना चाहिए। इसमें यहां की कंपनियों को जो FDI मिलेगा उसपर धीरे-धीरे विदेशी कंपनियों को स्वामित्व देने और नियंत्रण देने का प्रावधान किया गया हैै। यदि FDI आती है, तो वे मोदी जी द्वारा लाए गए वेस्ट इंडिया कंपनी बन जाएंगे जिससे गुजरात के लोगों को मदद मिलेगी।’ बीमा संशोधन विधेयक 2021 पर गुरुवार को राज्यसभा में चर्चा के दौरान खड़गे ने इसका जोरदार विरोध किया था।