बैंक कर्मियों के नौ संगठनों के शीर्ष निकाय यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने सरकारी क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरोध में 15 और 16 फरवरी को हड़ताल करने की घोषणा की है। अगर यह हड़ताल हुई तो फरवरी में बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे क्योंकि 13 को महीने का दूसरा शनिवार है, जबकि 14 को रविवार है।
ऑल इंडिया बैंक एंप्लायज एसोसएिशन के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने बताया कि फोरम की मंगलवार को हुई बैठक में बैंकों के निजीकरण के सरकार के फैसले का विरोध स्वरूप हड़ताल करने का फैसला हुआ।