BHARAT VRITANT

अमेरिकी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने इराक के शीर्ष इस्लामिक राज्य और सीरिया (ISIS) के नेता को बुधवार को इराक के किरकुक में हवाई हमले में मार गिराया। अमेरिका और इराकी बलों के संयुक्त मिशन में अबू यासर के रूप में जाने जाने वाले 43 वर्षीय जब्बार सलमान अली फरहान अल-इसावी को मार गिराया गया। इस बात की जानकारी शुक्रवार को गठबंधन की तरफ से दी गई। मारे गए इस शख्य के द्वारा इराक में ISIS के संचालन को समन्वित किया गया था और देश भर के समूह के सेनानियों को मार्गदर्शन दिया गया था। इस महीने बगदाद में दोहरे आत्मघाती बम विस्फोट के बाद पुनरुत्थानकारी आतंकी अभियान की जांच के लिए हवाई हमले का आयोजन किया गया था।

गठबंधन के प्रवक्ता वेन मारोट्टो ने कहा, ‘उसकी मृत्यु इराक में पुनरुत्थान के प्रयासों के लिए एक और महत्वपूर्ण झटका है।’ इससे पहले, आईएसआईएस ने पिछले हफ्ते बगदाद में दोहरे आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें इराकी राजधानी को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा था। बता दें कि चार साल में ऐसा पहली बार था कि जब आतंकियों द्ावारा हमले में 32 लोगों की मौत हो गई हो।

इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने आगे बात करते हुए कहा, ‘हमने वादा किया और पूरा किया। मैंने आतंकवादियों को पीछे खदेड़ने की बात कही थी। हमने उन्हें शक्तिशाली जवाब दिया। हमारे वीर सशस्त्र बलों ने एक खुफिया नेतृत्व वाले ऑपरेशन के हिस्से के रूप में कमांडर अबू यासर अल-इसावी को समाप्त कर दिया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *