भारतीय जनता पार्टी आज देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है। अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनको श्रद्धांजलि भी दी। 

सीएम योगी आदित्यनाथ इसके बाद मोहनलाल गंज में किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का प्रारंभ अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। मोबाइल फोन हर किसी के हाथ में आ जाए इस परिकल्पना को भी साकार प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। मैं अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

किसान सम्मान निधि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रधानमंत्री मोदी की देन है। स्वामीनाथन रिपोर्ट ये लोग दबा के बैठे थे, सिंचाई परियोजना को पूरा किया। बाण सागर जैसी परियोजना पूरी की गई। मोरारजी देसाई जी ने 1977 में इसका शिलान्यास किया था। 2017 तक पूरी ही नही हुई थी, हमने सत्ता में आने के एक साल भीतर इसे पूरा करके पीएम मोदी के हाथों देश को समर्पित करवाया, जिन्हें ये सब अच्छा नही लगता कि किसान तकनीकी विकास से जुड़े। वो तमाम तरीके से गुमराह करने का काम कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *