दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज को कोरोना वायरस रोधी टीके ‘स्पूतनिक वी’ के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति मिल गई है। ये मंजूरी भारत के औषधि महानियंत्रक ने दी है। हैदराबाद स्थित डॉ रेड्डीज ने बताया कि इस टीके का तीसरे चरण का परीक्षण 1500 लोगों पर किया जाएगा। ‘स्पूतनिक वी’ रूस निर्मित टीका है।
इस हफ्ते के शुरू में डेटा और सुरक्षा निगरानी बोर्ड ने टीके के दूसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के आंकड़ों की समीक्षा की थी। साथ ही तीसरे चरण के लिए स्वयंसेवकों को भर्ती करने की सिफारिश भी की थी। अपनी रिपोर्ट में डीएसएमबी ने कहा था कि टीके में किसी प्रकार की सुरक्षा चिंता का पता नहीं चला है।
डॉ रेड्डीज़ लैबोरेटरीज़ के सह अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जी वी प्रसाद ने कहा कि यह टीके के अहम क्लिनिकल ट्रायल की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि तीसरे चरण का अध्ययन हम इसी महीने शुरू कर देंगे और भारतीय जनता के लिए सुरक्षित व प्रभावी टीका लाने के अपने प्रयास जारी रखेंगे।”