BHARAT VRITANT

Myanmar में आए शक्तिशाली भूकंप से देश में भारी तबाही हुई है। अब तक 1000 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। भूकंप के झटकों ने म्यांमार के साथ-साथ थाईलैंड को भी प्रभावित किया है।

भारत ने भेजी 15 टन राहत सामग्री

भारत ने मानवीय सहायता के रूप में म्यांमार को 15 टन राहत सामग्री भेजी है। भारतीय वायुसेना का सी-130जे विमान हिंडन एयरबेस से राहत सामग्री लेकर रवाना हुआ। इस राहत पैकेज में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट और जरूरी दवाइयां शामिल हैं।

लगातार आ रहे हैं भूकंप के झटके

म्यांमार में लगातार कई भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके बाद 6.4 और 4.9 तीव्रता के झटके दर्ज किए गए। रात 11:56 बजे 4.2 तीव्रता का आफ्टरशॉक भी महसूस किया गया, जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है।

थाईलैंड में भी महसूस हुए झटके

भूकंप का असर थाईलैंड में भी देखा गया। बैंकॉक में इमारतें हिलने लगीं, जिससे घबराए लोग बाहर आ गए। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आए, जिनमें स्विमिंग पूल से पानी छलकता दिखा।

पीएम मोदी ने जताई चिंता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत इस कठिन समय में हरसंभव मदद के लिए तैयार है।